बुधवार, 21 अगस्त 2024

गुरुवार को बंद रहेंगे शहर के सभी शिक्षण संस्थान


Varanasi (dil India live)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को अयोजित रैली में सहभाग करने एवं भारतवर्ष के जनमानस की एकता का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोशिएशन ने सभी स्कूलों को बंद रखने एवं शिक्षकों को रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। अतः वाराणसी के लगभग सभी स्कूल कल विद्यार्थियों के लिये बंद रहेंगे। उक्त सूचना एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...