मंगलवार, 20 अगस्त 2024

घिर-घिर आई बदरिया... में हुई जमकर मस्ती





Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय वैश्य महिला महासंगठन एवं स्माइल मुनिया द्वारा घिर-घिर आई बदरिया... कार्यक्रम लंका स्थित डी वंस मोर रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। संस्था की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए गणेश वंदना की प्रस्तुत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सुनीता, रागिनी ने कजरी प्रस्तुत कर समा बांध दिया। रुचि गीता, इरा, नीलू ने अपने खूबसूरत नृत्य से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। निशा, विनिता, प्रीती ने आयोजन के दौरान कई रोचक गेम्स खेलवाकर सभी का खूब मनोरंजन किया। धन्यवाद सचिव सुशीला जायसवाल ने दिया। भावना, शाइस्ता, सत्यभामा इत्यादि सदस्यों ने गरिमामयी उपस्तिथि दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...