शनिवार, 17 अगस्त 2024

Akhilesh yadav बोले: जनता पीडीए को जिताएगी उपचुनाव की सीटें

शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला अभ्यार्थियों की बड़ी जीत
Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। पूर्व सीएम सड़क मार्ग से आजमगढ़ के लालगंज रवाना हो गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर वो देवगांव क्षेत्र के कला कटौली गांव निवासी वसीम अहमद के दौलतखाने पर भी वो गए।

इससे पहले Varanasi में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती पर कोर्ट का फैसला सराहनीय है। कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती पर आदेश के लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं। निर्णय से यह साफ हो गया है कि सरकार को भी जनता के अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए। ये अधिकार संविधान से मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में पिछड़ों ने जो संघर्ष किया वो कामयाब होगा। यूपी में उपचुनाव में जनता पीडीए को जिताएगी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए। एयरपोर्ट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और बुके व स्मृति चिह्न भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...