शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

KIDZEE व KENZEN में मना आजादी का जश्न

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम







Varanasi (dil India live). KIDZEE व KENZEN स्कूल नदेसर में आजादी का जश्न संयुक्त रूप से सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने देश भक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कई तरह के देश भक्ति नाट्य, गीत, नृत्य और गेम का भी आयोजन किया गया। इससे एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से उनके कार्यालय में किड्जी के बच्चों ने मिलकर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा बच्चो एवं अध्य़ापन स्टॉफ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बच्चे जोन कार्यालय में भ्रमण कर काफी अभिभूत हुए। अपर पुलिस महानिदेशक के साथ स्टॉफ के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बच्चो को उपहार देते हुए स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...