शनिवार, 31 अगस्त 2024

यौमुन्नबी कमेटी ने किया हाजियों का खैरमकदम



Varanasi (dil India live). मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से मुस्लिम मुसाफिरखाना दालमंडी में हज करके वापस आए हाजियों का इस्तकबाल किया गया और उनको सम्मनित किया गया। इस दौरान मरकज़ के मेम्बर्स ने हाजियों से दुआओं की दरख्वास्त किया। मौलाना जकीउल्लाह कादरी की सदारत में हुए इस आयोजन में मेहमान-ए-खुसूसी मुफ़्ती-ए-शहर बनारस अबदुल बातिन नोमानी, मौलाना हारुन रश्दी नक्शेबंदी थे। कमेटी के सदर हाजी शकील अहमद बबलू और हाजी महमूद खान ने हाजियों का इस्तकबाल किया। इस कार्याक्रम में अतहर जमाल लारी, नियाज अहमद मंजू, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी ने जायरीन को सममनित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी महमूद ने कहा कि हम लोग हर साल हाजियों का इस्तकबाल करते रहे हैं। हाजियों से दूओं की तल्ब करते है। हम अल्लाह की बरगाह में दुआ करते है की बनारस की गंगा जमुनी तहजीब को किसी की नज़र न लगे। हमरे शहर की आपसी मुहब्बत और भाईचारगी क़ायम रहे। 

कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद ‘नूर’ और इमरान खान ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद खालिद, बदरुद्दीन अहमद एडवोकेट, बसपा नेता एस. जावेद, शाहिद खां, हाजी रईस एडवोकेट, अब्दुल्ला, शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कामाल, अबरार खान, रशीद इकबाल, वारिस बबलू, दिलशाद अहमद ‘दिल्लू’, राशिद सिद्दीकी, हाजी इकबाल, हाजी यासीन ‘गुडडू’, मुदासिर, मुमताज खान, अहमद, सोहराब आलम, अबदुल मन्नान, एस० जायद, अशरफ एडवोकेट, अली अख्तर, हाजी ग्यासुदीन, अजहर आलम ‘अजजू’, सऊद खान, रियाज, बाबू नकब, शफी उस्मानी, इमरान उस्मानी, महताब आलम, उरफ राजा, आरिफ सिद्दिकी, अतीक खान सोनू आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...