सोमवार, 19 अगस्त 2024

Lions Club Varanasi City की नेत्रदान जागरुकता रैली 24 को

रैली के जरिए बताया जाएगा नेत्रदान का महत्व 

Varanasi (dil India live)। नेत्रदान एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है। इस बार 39 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत लायन्स क्लब वाराणसी सिटी द्वारा 24 अगस्त को नेत्रदान जागरुकता रैली आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। लायंस आई बैंक के अघ्यक्ष  मुकुंद लाल टंडन व सेक्रेटरी डा. अनुराग टंडन ने यह जानकारी दी। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि नेत्रदान जागरूकता रैली 24 अगस्त, शनिवार को प्रातः 9:00 बजे टंडन नर्सिंग होम, पियरी से मण्डल अस्पताल, कबीरचौरा तक जाएगी। यह एक सराहनीय पहल है जो समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस रैली में सम्मिलित होकर नेत्रदान जागरूकता रैली को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...