रैली के जरिए बताया जाएगा नेत्रदान का महत्व
Varanasi (dil India live)। नेत्रदान एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम है। इस बार 39 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत लायन्स क्लब वाराणसी सिटी द्वारा 24 अगस्त को नेत्रदान जागरुकता रैली आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। लायंस आई बैंक के अघ्यक्ष मुकुंद लाल टंडन व सेक्रेटरी डा. अनुराग टंडन ने यह जानकारी दी। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि नेत्रदान जागरूकता रैली 24 अगस्त, शनिवार को प्रातः 9:00 बजे टंडन नर्सिंग होम, पियरी से मण्डल अस्पताल, कबीरचौरा तक जाएगी। यह एक सराहनीय पहल है जो समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस रैली में सम्मिलित होकर नेत्रदान जागरूकता रैली को सफल बनायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें