शनिवार, 23 दिसंबर 2023

Happy Birthday: तुम जियो हजारों साल साल

हैप्पी बर्थ डे टू यू...शताक्षी



Varanasi (dil India live).23.12.23. तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार....। एडवोकेट प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की पुत्री शताक्षी गौरी 3 साल का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से सिगरा ‌के होटल कैसटीलो में मनाया गया। कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ सम्मानित विशिष्टजनो ने बच्चों को प्यार भरा आशीर्वाद दिया। बर्थडे में मुख्य रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, दिया श्रीवास्तव, दादी उर्मिला श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव समेत परिवार से जुड़े तमाम लोगों ने शिरकत किया। 

(अगर आप भी अपने बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन न्यूज़ प्रकाशित कराना चाहते हैं तो वाट्स एप करें 9336919200, पांच साल तक के बच्चों की न्यूज़ फोटो के साथ बिल्कुल मुफ्त है।)

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...