बुधवार, 6 दिसंबर 2023

Hajj 2024: जायरीन फार्म भरने में करें जल्दी: सरवर सिद्दीकी

आनलाइन व आफलाइन 20 दिसंबर तक जमा होंगे हज फार्म 



Bhadohi (dil India live). 06.12.2023. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सद‌स्य सरवर सिद्दीकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आवाम से अपील किया है की पवित्र हज यात्रा का फार्म भरने में जल्दी करें। उन्होंने मुसलमानो से आह्वान किया है कि वर्ष 2024 के लिए हज का आफलाइन व आनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हो है। इच्छुक लोग हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन आनलाइन कर सकते है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के जरिए भी आवेदन फार्म भरा जा सकता है। साइबर कैफे जाकर तथा "हज सुविधा" जिला केन्द्र के माध्यम से आवेदन फार्म भर सकते है। काफी खिदमतगार भी क्ष हज का आफलाइन व आनलाइन आवेद‌क भरवा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जो हज फार्म भरने वाले हैं वो यह ध्यान रखें कि उनका अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 31 जनवरी 2025 तक वैध होना चाहिए, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक है । जो लोग हज याता 2024 पर जाने के इच्छुक है, उनसे गुजारिश है कि जल्द से जल्द अपना फार्म आनलाइन भर कर जमा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...