मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

Mother Haleema की ‘ नुमाइश’ में छात्र- छात्राओ संग टीचर्स भी हुए पुरस्कृत






Varanasi (dil India live).19.12.2023. प्रतिभा और कल्पना का सपना जब साकार होता है तो कुछ अनोखी चीज़ें जन्म लेती है। ऐसा ही नजारा दिखाई दिया मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल की नुमाइश में। नुमाइश का एसबीआई की शाखा प्रबंधक सुम्बुल आबदी, स्कूल निदेशक नोमान हसन और मक़सूद ख़ान ने फ़ीता काट कर उद्घाटन किया। मदर हलीमा सेण्ट्रल स्कूल के दो दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दिन सैकड़ों कला कृतियाँ एवं मॉडल्स प्रदर्शित किये गये, जिसमें प्रधानमंत्री के प्रयासों का नया संसद भवन, सेंट्रल विस्टा, मोहसिन, आमीश, ज़ाहिद वाराणसी का नया धार्मिक व पर्यटन स्थल नमो घाट, नैतिक केशरी अली हमज़ा, सूर्य का अध्ययन करने वाले आदित्य एल वन, मिसबाह, अलिमा, रोप वे, अमीना अवन्तिका, इसराइल- फ़िलिस्तीन के युद्ध में सकड़ों निर्दोषों के मरने का दृश्य कायनात और शिज़रा, बुर्ज ख़लीफ़ा, हमज़ा हसनैन, मैथ्स सिटी अनमता, हबीबा हाइड्रोलिक पॉवर ट्रैक सोलर एनर्जी ओवैस, लाल क़िला, रेन हार्वेस्टिंग और  बच्चों की अनेक कलाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस नुमाइश में स्कूल की भव्य सजावट के बीच लोग गेम और खाने का लुत्फ़ उठाते रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी के मशहूर सर्जन डॉ रोहित गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आरिफ़ ने टॉप टेन स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। नुमाइश में प्रतिभाग करने वाले कोई ढाई सौ बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

आयोजन में विशेष भूमिका के लिए टीचर्स इस्मत जहाँ, अंजलि प्रजापति और फ़रह जमाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आर के पाण्डेय, सुबहान, अंजना, मास्टर , इरफ़ान हसन, मास्टर अश्फ़ाक, शोएब, सभासद मुमताज़ खां, अफ़सर, मंज़र, दीपा, शिखा आदि मौजूद रहे।संचालन इमरान हसन, धन्यवाद मनीषा मिश्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...