Varanasi (dil India live).28.12.2023. ठंड को देखते हुए शहर के मलिन बस्ती, ग्राम सभा डाफी, नारायणपुर, बनवासी बस्ती, नुआव बाईपास रोड, दलित बस्ती, दुर्गा कुंड वृद्धाश्रम आदि में ठंड से बचने के लिए महिला भूमिहार समाज के नव्या क्लब की ओर से कंबल व शाल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान डा. अनुपमा राय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज की महिलाओ ने मानव धर्म से प्रेरित होकर यह निश्चय किया कि जितना हो सकेगा हम सभी मिलकर जरूरतमंद को सदैव मदद करते रहेगे।महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा '। भूमिहार समाज की महिलाओ की जागरूकता को देखते हुए लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर डां अनुपमा राय, डां. राजलक्षमी राय, शुभ्रा सिंह, अमिता राय, प्राची राय, वंदना सिंह, सौम्या, प्रियंका राय, प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर राजलक्ष्मी राय, अंकिता सिंह, सोनिया मंजू, गीता राय, अंकिता आदि मौजूद थी।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
बढ़ी ठंड तो नव्या क्लब ने किया कंबल वितरण
Varanasi (dil India live).28.12.2023. ठंड को देखते हुए शहर के मलिन बस्ती, ग्राम सभा डाफी, नारायणपुर, बनवासी बस्ती, नुआव बाईपास रोड, दलित बस्ती, दुर्गा कुंड वृद्धाश्रम आदि में ठंड से बचने के लिए महिला भूमिहार समाज के नव्या क्लब की ओर से कंबल व शाल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान डा. अनुपमा राय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज की महिलाओ ने मानव धर्म से प्रेरित होकर यह निश्चय किया कि जितना हो सकेगा हम सभी मिलकर जरूरतमंद को सदैव मदद करते रहेगे।महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा '। भूमिहार समाज की महिलाओ की जागरूकता को देखते हुए लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर डां अनुपमा राय, डां. राजलक्षमी राय, शुभ्रा सिंह, अमिता राय, प्राची राय, वंदना सिंह, सौम्या, प्रियंका राय, प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर राजलक्ष्मी राय, अंकिता सिंह, सोनिया मंजू, गीता राय, अंकिता आदि मौजूद थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop
संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें