Varanasi (dil India live).28.12.2023. ठंड को देखते हुए शहर के मलिन बस्ती, ग्राम सभा डाफी, नारायणपुर, बनवासी बस्ती, नुआव बाईपास रोड, दलित बस्ती, दुर्गा कुंड वृद्धाश्रम आदि में ठंड से बचने के लिए महिला भूमिहार समाज के नव्या क्लब की ओर से कंबल व शाल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान डा. अनुपमा राय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज की महिलाओ ने मानव धर्म से प्रेरित होकर यह निश्चय किया कि जितना हो सकेगा हम सभी मिलकर जरूरतमंद को सदैव मदद करते रहेगे।महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा '। भूमिहार समाज की महिलाओ की जागरूकता को देखते हुए लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर डां अनुपमा राय, डां. राजलक्षमी राय, शुभ्रा सिंह, अमिता राय, प्राची राय, वंदना सिंह, सौम्या, प्रियंका राय, प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर राजलक्ष्मी राय, अंकिता सिंह, सोनिया मंजू, गीता राय, अंकिता आदि मौजूद थी।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
बढ़ी ठंड तो नव्या क्लब ने किया कंबल वितरण
Varanasi (dil India live).28.12.2023. ठंड को देखते हुए शहर के मलिन बस्ती, ग्राम सभा डाफी, नारायणपुर, बनवासी बस्ती, नुआव बाईपास रोड, दलित बस्ती, दुर्गा कुंड वृद्धाश्रम आदि में ठंड से बचने के लिए महिला भूमिहार समाज के नव्या क्लब की ओर से कंबल व शाल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान डा. अनुपमा राय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज की महिलाओ ने मानव धर्म से प्रेरित होकर यह निश्चय किया कि जितना हो सकेगा हम सभी मिलकर जरूरतमंद को सदैव मदद करते रहेगे।महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा '। भूमिहार समाज की महिलाओ की जागरूकता को देखते हुए लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर डां अनुपमा राय, डां. राजलक्षमी राय, शुभ्रा सिंह, अमिता राय, प्राची राय, वंदना सिंह, सौम्या, प्रियंका राय, प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर राजलक्ष्मी राय, अंकिता सिंह, सोनिया मंजू, गीता राय, अंकिता आदि मौजूद थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें