सोमवार, 25 दिसंबर 2023

HS Academy के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा


Varanasi (dil India live). 25.12.2023. एचएस एकेडमी स्कूल टिसौरा, चोलापुर में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी कृतियों और प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रिसमस के मौके पर सुन्दर नृत्य कर सभी श्रोताओं, अभिभावकों एवं आयोजक मण्डल को छात्र छात्राओं ने मनमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री चन्दौली कुलदीप सिंह ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा।

संस्था के प्रबंधक एवं निदेशक हर्षवर्धन सिंह, व ज्योति सिंह, अधिशासी निदेशक रत्नेश दूबे एवं संस्था के प्रधानाचार्य मो. आमिर की अगुवाई में कार्यक्रम का आरम्भ संस्था के निदेशक हर्षवर्धन सिंह ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करके एवं फीता काटकर किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों के खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा, तीर्थस्थल एवं प्रसिद्ध व्यंजन के साथ ही महान विभूतियों की व्याख्या किया गया। प्रदर्शनी में आये सभी अभिभावकों ने लजीज जायकों का लुत्फ उठाया। उक्त अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं एच० एस० परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...