शनिवार, 30 दिसंबर 2023

डायट प्राचार्य ने 83 उर्दू अध्यापकों को किया सम्मानित



Varanasi (dil India live). 30.12.2023. पांच दिवसीय उर्दू शिक्षक क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण संग संपन्न हुआ। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार  प्राथमिक स्तर के कुल 83 शिक्षकों का डायट सारनाथ वाराणसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल आनंद पाण्डेय, प्रवक्ता उर्दू नगमा परवीन की देखरेख में संपन्न हुआ ।अब्दुर्रहमान, महबूब आलम एवं बेबी फातमा ने संदर्भ दाता की भूमिका निभाई। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने तीनों संदर्भदाता एवं समस्त उर्दू शिक्षकों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डायट प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी भाषा हो हमें सीखनी चाहिए। इससे हमें दूसरी भाषा के अच्छे साहित्यकारों को पढ़ने और समझने का अवसर मिल जायेगा, प्राचार्य ने कहा कि आप स्कूल में जाकर सबसे पहले बच्चों को उर्दू में उनका नाम लिखना सिखाइए इससे बच्चों में उर्दू भाषा के प्रति लगाव पैदा होगा। 

उर्दू शिक्षकों के लिए कई वर्षों के बाद इस प्रकार का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है, प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागी शिक्षकों में इस प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह दिखा।

प्रशिक्षण के समय सभी उर्दू शिक्षकों के अंदर कुछ नया सीखने का जज़्बा दिखाई दिया और नवाचार के तरीके, टी एल एम से पढ़ने के गुण सीखने को मिला, सभी ने यह संकल्प लिया कि परिषदीय स्कूलों में अब उर्दू का शिक्षण कार्य और अच्छे ढंग से करेंगे।

इस मौके पर राशिद अनवर, हबीब अहमद, सलमा जमाल, एहतेशामूल हक, आमरा जमाल, करिश्मा आफरीन, अली इमाम, असलम राही, जफर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, सुहैल अहमद, ऐनुल हक, मुस्तफा, चिराग अली, नौशाद अमान, फरहत, जहीर अख्तर, तबस्सुम परवीन,, अशफ़ाक, आएशा, सदरुद्दीन अहमद जितेंद्र गौतम इत्यादि थे।

https://whatsapp.com/channel/0029VaADdtV1dAw7WQgj3g1Z

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...