शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

"युद्ध नहीं शांति" चाहिए की गूंजी सदाएं

सर्वधर्म समभाव की अपील व विश्व शांति के लिए जलाया कैंडल 




Varanasi (dil India live).29.12.2023. अस्मिता चाइल्ड लाइन, सिगरा परिसर में काशी कौमी एकता मंच द्वारा क्रिसमस समेत विविध धर्म के पर्व पर संयुक्त प्रेम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, "युद्ध नहीं शांति चाहिए" की सदाएं बुलंद की गई। हिंसा नफरत के प्रतिरोध में तथा विश्व शांति सौहार्द और प्रेम के लिए हुई इस सभा में  मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अतहर जमाल लारी थे। अध्यक्षता हाजी इश्तियाक अहमद ने की तो संचालन फादर आनंद ने किया। इस मौके पर शायरों ने क़ौमी यकजहती पर कलाम पेश किया जिसे मौजूद लोगों ने पसंद किया। मुशायरे की निजामत एडवोकेट अब्दुल्ला खालिद ने किया। आयोजन में शांति सद्भावना आपस में बनाए रखने की अपील की गई तथा इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में मारे गए  उन मासूम बच्चों की मगफिरत के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। इस मौके पर मामबत्तियां जलाकर शांति स्थापना की अपील की गई। तत्काल इजरायल और फिलिस्तीन में हो रही जंग को रोकने की मांग की गई। सभा को सैयद फरमान हैदर ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...