रविवार, 31 दिसंबर 2023

काशी एक सुहाना सफर में गीत, संगीत एवं नृत्य की बही त्रिवेणी



Varanasi (dil India live). काशी एक सुहाना सफर " सोहम" संस्था के अंतर्गत नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में "राज्याभिषेक" कार्यक्रम भगवान श्री रामचंद्र जी के 500 साल बाद अयोध्या में विराजमान होने के उपलक्ष में ही हर्षो उल्लास के साथ स्वजनों के बीच एक होटल में संपन्न हुआ। सुनहरी शाम के मुख्य आकर्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मशहूर गायक रफी एवं लता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा गाए हुए सुपरहिट गानों को गायक सुमित मजूमदार एवं गायिका नायरा कुकरेजा की सुमधुर आवाज और जुगलबंदी ने सभा में चार चांद लगा दिया। पुराने गानों ने सभी के दिलों को आनंदित कर दिया । मनोरंजक गेम्स का बच्चो और सभी ने भरपूर आनंद उठाया और गिफ्ट्स भी जीते। 

कार्यक्रम में श्री राम जी के जीवन पर आधारित प्रसंग पर श्रद्धा केशरी ने सुंदर नृत्य किया। अर्चना एवं प्राची द्वारा भजन एवं गीत, पल्लवी एवं गौतम, वेद प्रकाश एवं प्रीति, आशा एवं योगेश, प्रीति एवं विजय, ज्योति एवं तरुण द्वारा कपल डांस की प्रस्तुति हुई एवं इशा द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, अश्विनी, प्रियंका, प्रीति, इशा द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम संयोजक अश्वनी केशरी ने ऐसे सामाजिक कार्यों और कार्यक्रम के द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ने पर जोर देने का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम सह आयोजक समर्थक प्रफुल्ल केशरी का कार्यक्रम में विशेष  योगदान रहा। कार्यक्रम के उपरांत लजीज व्यंजनों  की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन स्मृति केशरी ने किया। कार्यक्रम प्रबंधन टीम गौतम केशरी, रूपा केशरी, आयुषी अग्रवाल, पल्लवी केशरी, प्रियंका केशरी, दीपा केशरी अभिषेक अग्रवाल, हर्षित कुकरेजा थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...