गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

BLC इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में होंगे रंगारंग आयोजन


Varanasi (dil India live). 21.12.2023. बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल पूरनपट्टी, डुबकिया का वार्षिकोत्सव समर्पण (SAMARPAN) शुक्रवार 22 दिसंबर को शाम 04:00 बजे स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी, विभागाध्यक्ष दर्शन शास्त्र विभाग, व पूर्व निदेशक शोध संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी होंगे तो विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. नलिनी श्याम कामिल होंगे। अतिथियों का स्वागत व सम्मान स्कूल के चेयरमैन संतोष जायसवाल करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने बताया कि यह आयोजन स्कूल की उन प्रतिभाओं को मंच तो प्रदान करता ही है साथ ही वो यह भी दिखाता है कि स्कूल में शिक्षण गतिविधियों के साथ ही हुनर और टेलेंट की कोई कमी नहीं है। समर्पण ऐसा ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...