शनिवार, 30 दिसंबर 2023

नव वर्ष अभिनंदन की तैयारियां पूरी, एक साथ बजेगा चर्चेज के घंटे

चर्चेज, होटल, क्लबों व अन्य संस्थाओं में मनेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन 


Varanasi (dil India live).30.12.2023. नव वर्ष 2024 के अभिनंदन की तैयारियां काशी में पूरी हो चली है। गिरजाघरों और चर्चेज में जैसे ही रात12 बजेगा एक साथ चर्चेज के घंटे बज उठेंगे। यह संकेत होगा कि नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है, फिर क्या है फिजा में चारों ओर बस एक ही सदाएं गूंजती रहेगी वो होगी हैप्पी न्यू ईयर।

नये बर्ष के अभिनंदन के लिए बनारस क्लब, पीएनयू क्लब व तमाम होटलों और संस्थाओं में तैयारियां की गई है। यहां पुराने साल को अलविदा व नये साल का जश्न मनेगा। उधर काशी एक सुहाना सफर ग्रुप द्वारा पुराने साल को अलविदा व नव वर्ष के अभिनंदन के लिए एक नयी थीम के साथ लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे महान गायक को याद करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि स्वरूप लाइव म्यूजिक का कार्यक्रम गायकों  के साथ पिंड बलूची रेस्तरां रथयात्रा में 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक पल्लवी केशरी ने देते हुए कहा कि एक यादगार पल होगा, जिसमें सदाबहार गीत गायक पेश करेंगे। नववर्ष अभिनंदन पर महागिरजा में बिशप यूजिन जोसेफ, सेंट पाल चर्च में पादरी आदित्य कुमार व सैम जोशुआ सिंह, लाल चर्च में पादरी संजय दान, सेंट थॉमस चर्च में पादरी न्यूटन, चर्च आफ बनारस में पादरी बीएन जान, बेटल फुल गास्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, ईसीआई चर्च में पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार व विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, पास्टर एसपी सिंह आराधना कराएंगे। रात 12 बजते ही फिज़ा में हैप्पी न्यू ईयर....की जहां गूंज सुनाई देगी वहीं चर्च और गिरजाघरों के घंटे एक साथ बज उठेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...