शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

BLC इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में स्टूडेंट्स ने दिखाया टेलेंट

बच्चों ने सजाई सुरमई शाम, रंगारंग प्रस्तुतियों से झूमे लोग

नृत्य, संगीत और सुरों की बही त्रिवेणी 








Varanasi (dil India live). 22.,12.2023. BLC इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की शाम सुनहरी नजर आयी। मौका था BLC (बनवारी लाल, छेदी लाल) इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव "समर्पण" का। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल पूरनपट्टी, डुबकियां  परिसर छात्र छात्राओं की एक से एक प्रस्तुतियों का गवाह बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी, विभागाध्यक्ष दर्शन शास्त्र विभाग, व पूर्व निदेशक शोध संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी व विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. नलिनी श्याम कामिल का स्वागत व सम्मान स्कूल के चेयरमैन संतोष जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर किया। मिर्जा़ विलायत बख्त के खूबसूरत संचालन में हुए आयोजन का आगाज़ गणेश वंदना से हुआ। बीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने इस दौरान स्कूल के निर्माण कि कहानी संस्थापकों बनवारी लाल व छेदीलाल के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्कूल की उन प्रतिभाओं को मंच तो प्रदान करता ही है साथ ही वो यह भी दिखाता है कि स्कूल में शिक्षण गतिविधियों के साथ ही हुनर और टेलेंट की कोई कमी नहीं है। आयोजन में तृज्ञा गौतम, सृष्टि जयसवाल, अनन्या मिश्रा, विदुषी मिश्रा, अनिरुद्ध, शिवांश जयसवाल, हर्षित पटेल, प्रियल उपाध्याय, हर्षिता सिंह, श्रेया सिंह, तृषा पाठक, शिवराज, ऋतुराज, प्रियांशी, आरुष, अनन्या, निर्भय, भूमि मिश्रा, उज्जवल, रितिका, श्रेया जयसवाल, सांभवी गौतम, प्रिंस, अलीशा, देविका सिंह, श्रीजल, दिव्यांशी, रिद्धि, सिद्धि, आराध्या, आयुषी सिंह, वैष्णवी, साक्षी, आरुषि यादव, आरव, मयंक, आरुष, विनायक, तृषा यादव, आयुषी, तृषा राजभर, आदिश्री, आलोक, अंश दुबे, देवांश, अभिजय आदि ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। पंजाबी गीत, भांगड़ा, नाट्य और अन्य आयोजनों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान कालेज की विभिन्न प्रतिभाओं का अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...