रविवार, 10 दिसंबर 2023

United Carol singing : मरियम के आंगन में गूंजा यीशु जन्म के गीत





Varanasi (dil India live). 10.12.2023. सेंट मैरीज़ महागिरजा में यूनाइटेड Carol सर्विस 2023 का भव्य आयोजन आगमन के दूसरे इतवार को किया गया। इस दौरान एक से एक खूबसूरत Carol गीतों से मरियम का आंगन देर शाम तक गूंजता रहा। Bishop के मुख्य आतिथ्य में हुए आयोजन में छोटे बड़े तकरीबन 32 चर्चेज ने हिस्सा लेकर यह एहसास करा दिया की अब यीशु जन्म का महापर्व क्रिसमस आने ही वाला है। इसमें बनारस और आसपास के सभी चर्च की कलीसिया मौजूद थी। यहां यह भी एक सुखद नजारा दिखाई दिया की, एक मंच पर प्रोटेस्टेंट व कैथोलिक साथ साथ नज़र आए। यहां Carol गीत संगीत के लगभग 2000 लोग गवाह बने। जहां एक ओर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगे थे, जिसमें कबाब, टिक्का, कॉफी, चाउमीन, केक, एग रोल, आइसक्रीम आदि का सभी लुत्फ उठाते नज़र आये वहीं Carol संग यीशु मसीह के जन्म की झांकी भी यहां देखने को मिली।

कार्यक्रम के अंत में होली नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी के हाथों में कैंडल थी और प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान सारी लाइटें ऑफ कर दिया गया था।सभी ने कैंडल जलाकर साइलेंट नाईट, होली नाईट...गीत पेश किया। यह आयोजन बहुत ही शानदार स्मरणीय रहा। लोगों ने बहुत ही शांति से यीशु मसीह के जन्मदिवस के आगमन के दूसरे संडे को, हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस...कि सदाएं बुलंद करते दिखे। एक दूसरे को बड़े दिन की बधाइयां दी और एक दूसरे को केक खिलाया। पास्टर बेन जान ने बताया कि यूनाइटेड Carol के साथ अब मसीही समुदाय क्रिसमस की अगुवाई में जुट जाएगा।कहीं चरनी तैयार की जाएगी तो कहीं केक। कपड़ों की खरीदारी तकरीबन सभी ने पहले ही कर ली है। जहां चर्चेज में पेंट बाकी है वहां भी एकाध दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। 

इन गायन मंडली ने पेश किया Carol 

बेथेलफुल गास्पल चर्च, थेल्मा डेविड गायन मंडली, विश्व ज्योति गुरुकुल, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रज, सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च,  वाराणसी इंग्लिश फेलोशिप, विश्व वाणी, जीवन ज्योति, चर्च ऑफ बनारस पीलग्रीम्स मिशन, सीएनआई लाल गिरजाघर, सेंट जॉस, ग्रामीण संस्थान, काशी बेपटिस्ट चर्च, जीवन की आशा, आर्ट ऑफ लाइफ आदि ने यीशु जन्म के गीत पेश किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...