सोमवार, 18 दिसंबर 2023

DAV PG College: सिर्फ शिक्षित ही नही चरित्रवान भी बनाती है शिक्षा- प्रो. वी.के शुक्ला

DAV के 103 वें दीक्षांत  समारोह में पहुंचे कुलगुरु 






Varanasi (dil India live).18.12.2023. शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ धनार्जन मात्र नही है अपितु शिक्षा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब वह आपको चरित्रवान भी बनाती है। उक्त उदगार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वी.के. शुक्ला ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज के 103 वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत सोमवार को आयोजित उपाधि वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में आयोजित समारोह में प्रो. शुक्ल ने कहा कि मालवीय जी ने आजीवन चुनौतियों से लड़कर लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। यह जीवन सतत जिज्ञासा और सीखने के प्रति  प्रतिबद्धता का ही दूसरा नाम है। जीवन के इस पथ पर कभी सफलता तो कभी असफलता भी मिलेगी। असफलता को सफलता की सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ना ही दीक्षांत का उपलक्ष्य सार्थक करता है।

विशिष्ट अतिथि वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. जीसीआर जायसवाल ने कहा कि हम अत्यंत भाग्यशाली है जो महामना की संस्था से शिक्षा प्राप्त किये है। दीक्षांत के बाद वास्तविक जीवन अब शुरू होगा जिसमें महामना के आदर्श सबसे ज्यादा सहयोगी होंगे। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. सत्यदेव सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा को भी डिजिटल करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही। कॉमर्स, अर्थशास्त्र जैसे विषयों की लैब बनाकर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा की यह लौ जो मालवीय जी ने जलाई है वह युगों युगों तक अनवरत प्रज्ज्वलित रहे, यही हमारा प्रयास रहेगा।

स्वागत उद्धबोधन कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. समीर कुमार पाठक व संचालन डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डॉ. तरु सिंह, डॉ. पारुल जैन एवं डॉ. महिमा सिंह ने किया।

उपाधि पा खिले विद्यार्थियों के चेहरे

 उपाधि वितरण समारोह मे स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कुल 1132 छात्र -छात्राओं को उपाधि प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने पारंपरिक साफा और उत्तरीय धारण कर मंच से उपाधि प्राप्त किया। डिग्री पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे । 

इनकी रही उपस्थिति

 विभिन्न सत्रों में आयोजित उपाधि वितरण समारोह में समाज संकायाध्यक्ष प्रो. बिंदा परांजपे, कला संकायाध्यक्ष प्रो. मायाशंकर पाण्डेय, प्रो. एन.के. मिश्रा, प्रो. उपेंद्र पाण्डेय, प्रो. मृत्युंजय मिश्रा, प्रो. घनश्याम, प्रो. ओमप्रकाश भारती, प्रो. योगेश आर्य, प्रो. सुमन जैन, प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी,  प्रो. आनन्द मिश्रा सहित समस्त विभागों के अध्यक्ष, समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। डीएवी के उपाचार्य डॉ. राहुल, प्रो. मिश्रीलाल, प्रो. ऋचारानी यादव, प्रो. मधु सिसोदिया, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. राकेश राम, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. विजयनाथ दुबे, प्रो. प्रशांत कश्यप, डॉ. हबीबुल्ला, डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. मीनू लाकड़ा आदि उपस्थित रहे।

स्मारिका का हुआ विमोचन

समारोह में अतिथियों द्वारा डीएवी पीजी कालेज की अकादमिक उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया। स्मारिका में नैक की उपलब्धियों के साथ विभागीय कार्यों का उल्लेख किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...