मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

डाककर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई




डाक विभाग सेवाओं को बना रहा व्यापक: पोस्टमास्टर जनरल 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के बीच डाक सेवाओं ने आवश्यक सेवाओं के रूप में नित् नए आयाम रचे। उक्त उद्गार  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 23 फरवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। 

कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक सुमीत कुमार गाट, पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन, बलिया के डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर के डाक अधीक्षक बीके पांडेय व जौनपुर के डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति  पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न उपमंडलों के सहायक डाक अधीक्षक व उपमंडलीय निरीक्षक भी मौजूद रहे। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। 

विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना के बीच 2.69 लाख नए बचत खाते, 1.52 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 15 हजार  बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। इस दौरान 260 गाँवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' व 55 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बनाया गया। 2.63 लाख लोगों ने डाकघरों में आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में स्पीड पोस्ट से 6.54 करोड़ रुपये, व्यवसाय विकास सेवाओं से 2.32 करोड़ रुपये और बचत बैंक सेवाओं से 71 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 21.71 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 5.37 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। 

पोस्टमास्टर जनरल  श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि, फील्ड में आम जन एवं ग्राहकों से नियमित संवाद कर और  कैम्प लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा। सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने आभार ज्ञापन दिया।

Postal Department is broadening its services with innovation - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Postmaster General Krishna Kumar Yadav reviewed  the Postal services in various Divisions

Varanasi(dil india live). While the Department of Posts is constantly broadening its services with innovation, in the era of the global pandemic Corona, postal official did not care about their lives and played an important role as Corona Warriors. In the midst of the Corona epidemic, postal services created new dimensions as essential services. Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav expressed these views while, chaired the meeting held on 23 February to review the work of various Postal divisions of Varanasi Region.

In the Regional office at Cantt Head Post Office campus, all Divisional Heads  including Varanasi East, Varanasi West, Ghazipur, Jaunpur and Ballia gave a detailed presentation on the progress of postal services, various schemes and target achievements.  During this, Assistant Superintendent of Post Offices and Sub Divisional Inspectors of various districts were also present.

After reviewing the work of various Divisions and post offices, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that in Varanasi Region 2.69 lakh new savings accounts, 1.52 lakh India Post Payments bank accounts, 15,000 Sukanya Samriddhi Accounts were opened in this financial year during corona period. 260 villages were covered as 'Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram', while 55 villages as 'Sampoorna Bima Gram'.  2.63 lakh people availed Aadhaar services in post offices.  speed post services  in Varanasi Region earned a revenue of Rs 6.54 crore, business development services Rs 2.32 crore and savings bank services earned Rs 71 crore.  A total premium of Rs 21.71 crore was deposited in Postal Life Insurance and Rs 5.37 crore in Rural Postal Life Insurance during the period.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is doing all the people-oriented tasks like Savings Bank, Postal Life Insurance, Sukanya Samriddhi Account, India Post Payments Bank, Post Office Passport Seva Kendra, Aadhaar Enrollment and Updation along with the letters. He directed the Divisional heads to campaigned extensively in the remaining month of the financial year and focus on the achievement of the targets allocated in various services.

On this occasion,  Sumit Kumar Gat, Sr. Supdt. of Post Offices, Varanasi East Dn., Ram Milan, SPOs Varanasi West Dn., PC Tiwari, SPOs Jaunpur, BK Pandey, SPOs Ghazipur, Pankaj Tripathi, SPOs Ballia, Assistant Director Shambhu Rai and Praveen Prasoon were also present. All Divisional Heads said that, by regular Interaction with the public and customers in the field and setting up camps, more and more business will be earned in various fields.

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...