सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

आईएएस ईशा दुहन वीडीए की 48 वीं उपाध्यक्ष बनी

2014 बैच की हैं आईएएस अधिकारी 




 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी विकास प्राधिकरण की  ईशा दुहन (आईएएस-2014) 48 वीं उपाध्यक्ष बनी। आज उन्होंने वीडीए पहुँच कर पदभार ग्रहण किया। विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया तत्पश्चात अन्य अधिकारियों से उपाध्यक्ष ने परिचय प्राप्त किया। ईशा दुहन ने बी टेक किया है, का मूल निवास स्थान पंचकुला की है। तथा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। 

इसके पूर्व में ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर व मेरठ में कार्य कर चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान द्वारा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये कोरोना से बचाव के लए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने को निर्देशित किया गया ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

High school exam पास करना सफलता की पहली कड़ी-फैज़ान

दसवीं परीक्षा पास छात्र-छात्रों का विद्यालय द्वारा किया गया सम्मान Behraich (dil India live)। महसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुर...