मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

हम्माद मियां ने किया मुल्क में अमन की दुआएं


हम्माद मियां का ज़ोरदार खैरमखदम

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। खानदाने आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाज़िले बरेलवी के चश्मो चिराग़, अल्लामा मौलाना हम्माद मियां बरेलवी आज बनारस पहुँचे उनका यहाँ मुरीदों, बरेलवी मसलक के उलेमाओ व अन्य ओहदेदारानों ने ज़ोरदार खैरमखदम किया। रामाश्रय वाटिका में हाजी इमरान साहब के साहबज़ादे मोहम्मद ज़िशान के वलीमे में शिरकत करने आये हम्माद मियां ने मुल्क और कौम की बेहतरी के लिए दुआएं भी की। इस दौरान हम्माद मियां की एक झलक पाने उनसे मुसाफा करने वालो का मजमा जुटा हुआ था। इस दौरान महाफिले नात का भी एहतमाम किया गया, जिसमें नबी की शान में शायरों ने एक से एक नातिया कलाम पेश किया। इस दौरान हाजी अब्दुल रहीम, मौलाना शफीक अजमल, हाफिज सैफुल मालिक, मौलाना कमालुददीन, हाजी नासिर जमाल, हाजी रफीक, एसएम खुर्शीद, डा. साजिद, इस्तेकबाल कुरैशी, सरफराज अहमद समेत हज़ारो लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...