गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

2021 urs khwaja gharib nawaz

कायम है जिसका जलवा हिन्दल वली गरीब नवाज़ 

अजमेर (दिल इंडिया लाइव)। अजमेर में हिन्दल वली सरकार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का उर्स अपने शबाब पर है। हालांकि कि मुख्य उर्स सरकार की छठी मुबारक कल अकीदत के साथ मनायी जायेगी। देश दुनिया के कोने कोने से जायरीन के अजमेर पहुँचने का दौर जारी है।

यूं तो दरगाह हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ पर हर साल उर्स मनाया जाता है, जो लोग उर्स में अजमेर नहीं पहुँच पाते वो जहाँ होते हैं वहीं से ख्वाज़ा को याद करते हैं, उनका उर्स मनाते हैं।इस बार भी मुख्य उर्स की तैयारियां तेज हैं। जनजीवन सामान्य हो रहा है,  इस साल अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर 809 वां उर्स मनाया जा रहा है।

पीएम ने भी भेजी है चादर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बार उर्स ख्वाजा में अकीदत की चादर भिजवाई है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है। तस्वीर में पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी नकवी को चादर सौंपते नजर आ रहे हैं।

सातवीं बार भेजी है चादर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए सातवीं बार चादर भिजवाई है। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ही उनकी चादर लेकर चढ़ाने अजमेर जाते हैं। पता हो कि ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती के साथ ही कई प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी थी। चिश्ती ने तब पीएम से मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए यह परंपरा शुरू करने के लिए पीएम की तारीफ की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...