बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

गाज़ीपुर को हरा कर वाराणसी चैंपियन




सिद्धार्थ महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

गाजीपुर (दिल इंडिया लाइव)। खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय के परिसर में आज कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। क्षेत्रीय नागरिकों के साथ विशिष्ट जन की भारी भीड़ रही। पूरी कबड्डी प्रतियोगिता बड़ी शालीनता और अनुशासन के साथ संपन्न हुई।

    कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि श्री मन्नू सिंह एवं उनके पुत्र राहुल राज सिंह रहे। समापन समारोह के अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक संयोजक नीलू सिंह थे।

      इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सम्मानित 13 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मुकाबला गाजीपुर एवं वाराणसी के बीच हुआ। वाराणसी की टीम चैंपियन रही।

    कार्यक्रम के आयोजक खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय यूसुफपुर खंडवा गाजीपुर के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों का बड़ी स्वागत किया एवं खिलाड़ियों उनके कोचों अधिकारियों को कोई भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा। प्रतियोगिता में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के प्रधानाचार्य पारस राय ने भी उपस्थित दर्ज कराई एवं ग्राउंड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रबंधक उदय प्रताप यादव, राहुल यादव. सचिन यादव. नरेन्द्र मौर्य. श्री रविंद्र यादव , श्री शिव प्रताप सिंह विष्णु, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। ऋषिकेश दुबे, अमित सिंह डिंपू, रिंकू सिंह, उमेश सिंह मनिहारी, श्री मोती यादव, श्री राजेश यादव बुल्लू, संजय, जय राम, श्री अजय यादव, श्रीमान अरुण सिंह, पंकज यादव, उमेश सिंह,श्री सीताराम कुशवाहा आदि लोगों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...