बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

उत्पीड़न व एफआईआर वापस नही हुई तो पुन:आन्दोलन की चेतावनी


सीडीओ के आश्वासन पर सचिवों का कार्य बहिष्कार खत्म

ग़ाज़ीपुर (दिल इंडिया लाइव/हिमांशु राय)। जिलाधिकारी के प्रभावी हस्तक्षेप व उनके द्वारा विवादित  मामले की पुन: जाँच कराने हेतू मुख्य विकास अधिकारी को नामित करने के आश्वासन पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति द्वारा पिछ्ले दो दिनो से समस्त विकास खण्डो पर चल रहा कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिये स्थगित हो गया। गौरतलब है कि सचिव डीपीआरओ के दमनात्मक कार्यवाही से क्षुब्ध हो कर 15 फरवरी से गाज़ीपुर के समस्त विकास खण्डो पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे के आन्दोलन को समर्थन की घोषणा से आन्दोलन व्यापक हो चला था। वहीं सीडीओ ने समन्वय समिति के लोगों से द्विपक्षीय वार्ता कर अनुरोध किया कि  जिलाधिकारी मुख्यालय से बाहर हैं  दो दिन के लिये आन्दोलन को स्थगित करें, समिति के अध्यक्ष द्वय ओम प्रकाश यादव  व सुर्य्भानु राय ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने पर विचार का आश्वासन दिया। आज समन्वय समिति के कोर कमेटी की बैठक सदर ब्लाक के धरना स्थल पर आयोजित कर आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की घोषणा की। 

परिषद  के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा की यदि जिला प्रशासन द्वारा वादा खिलाफी की गई तो आन्दोलन को पुन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर बैज नाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, कंचन जायसवाल, अनिल यादव, विनीत राय, शशी राय, संजय यादव, विजय खरवार आदि धरना स्थल पर शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...