सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

बैग पाकर खुशी से उछल पड़े बच्चे


स्कूल खुलने से पहले ही मिला बच्चो को बस्ता

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव/नवीन कुमार दुबे)। विकास खंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला में सोमवार को छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क बैग वितरित किया गया, स्कूल खुलने के पहले ही बैग पाकर बच्चे खुशी से उछल पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल आरती देवी ने व संचालन श्रीमती अनीता सिंह ने किया।

      बैग वितरित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार मौर्य एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गौराकलां मैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है हमने देखा कि सभी अध्यापक खुशी से नवाचार के जरिए शिक्षण कार्य करते हैं, कोरोना कॉल में भी मेरा घर मेरा स्कूल के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है,बच्चों से कहा कि स्कूल खुलते ही समय से आप सभी लोग नहा धोकर साफ सफाई के साथ विद्यालय आएंगे,शासन के आदेशानुसार 1 मार्च से विद्यालय खुल जाएगा।

        इस अवसर पर "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच के जिला सह संयोजक एहतेशामुल हक ने कहा कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तक निशुल्क ड्रेस निशुल्क बैग निशुल्क स्वेटर और निशुल्क जूता व मोजा उपलब्ध कराया गया है, विद्यालयों का कायाकल्प के जरिए चमका दिया गया है, अब सिर्फ स्कूल खुलने का इंतजार है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रिंसिपल श्रीमती आरती देवी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का पूरा पूरा ध्यान दें और अध्यापकों द्वारा जो गृहकार्य दिया जाता है उसको पूरा कराने का प्रयास करें, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन को आगे बढ़ाना और शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।

       निशुल्क बैग वितरण के अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी, प्रिंसिपल आरती देवी, एहतेशामुल हक,अनीता सिंह,सादिया तबस्सुम,शशि कला,शक्ति कुमारी,प्रमिला सिंह,संजय,सोनी,रीता,आशा,प्रेम इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...