इस बार नामांकन होगा आनलाइन
16 को नामांकन, 25 फरवरी को होगा मतदान
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव 25 फरवरी को होंने जा रहा है। इस बार खास यह है कि नामांकन आनलाइन होगा। अगले दिन हार्ड कापी जमा करना होगा।
छात्रसंघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। चुनावों की तारीख घोषित होते ही छात्र गुटों की सक्रियता बढ़ गई। उधर प्रो.जायसवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी शर्तों का पालन नहीं करने पर चुनाव निरस्त किए जा सकते हैं। चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन 16 फरवरी को होंगे। 17 फरवरी को उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करनी होंगी। वैध प्रत्याशियों की सूची 17 को शाम में जारी होगी। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी। 25 फरवरी को मतदान और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की सभी गतिविधियां परिसर के अंदर संचालित होंगी। परिसर के बाहर प्रचार करने वालों को उम्मीदवारी निरस्त करने के साथ ही निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें