शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए मो. कलीम नहीं रहें

 जुमे बाद होंगे सुपर्दे-खाक

वाराणसी(दिल इंडिया)। मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए व चौहट्टालाल खाँ के प्रतिष्ठित नागरिक हाजी मोहम्मद कलीम का आज उनके आवास पर इंतेकाल हो गया। वो अपने पीछे बीबी बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी उम्र तकरीबन 67 वर्ष थी। उनके इंतेकाल की खबर जैसे ही उनके दोस्तों, अज़ीजो और रिश्ते-नातेदारों तक पुहंची लोगों का हुजूम उनके दौलतखाने पर जुट गया। इस दौरान ऐलान किया गया हैं कि मरहूम हाजी मो. कलीम को जुमे की नमाज़ के बाद सरेया स्थित आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दें-खाक किया जायेगा।

Mahakumbh k खास श्रद्धालुओं को दर्शन और सुरक्षा देगा प्रोटोकॉल कंट्रोल-रूम

ADCP और ACM बने नोडल अफसर फोन ना बंद करने की कर्मचारियों को डीएम ने दी हिदायत Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले व...