बुधवार, 6 जनवरी 2021

लखनऊ में सरे बाज़ार चली गोली


पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या


लखनऊ (दिल इंडिया)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बेखौफ़ बदमाशो ने आज सरे बाजार गोलियां चलाई और दो लोगों पर हमला किया। जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा लोहिया अस्पताल में +जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस गोली काण्ड में मरने वाला अजीत कुमार सिंह जनपद मऊ का निवासी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बताया जा रहा है। 

गोलियों की तड़तड़ाहट के पश्चात इलाके में भगदड़ मच गयी बदमाश गोली मारने के बाद हवा में असलहा लहराते भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया और दूसरा घायल मोहर सिंह का इलाज जारी है। लेकिन जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खबर है कि एक राहगीर को भी गोली लगी है। 

अधिकारी घटना के बाबत कुछ साफ बताने की स्थित में नहीं है लेकिन इसे गैंगवार की घटना मान रहे हैं। अधिकारी जनपद मऊ से मृतक के विषय में जानकारी ले रहे है। मृतक के उपर कई अपराधिक मुकदमा होने की बात बता रहे हैं। अब यहां पर सवाल खड़ा होता है कि सरकार की मशीनरी क्या कर रही है कि अपराधी सरे बाजार गैंगवार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आखिर अपराधियों पर कब और कैसे सरकार लगाम लगा सकेंगी। घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी लोहिया अस्पताल स्थित का जायजा लेने पहुंच गये थे। 

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

Apradhi be lagam ho gye hai

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...