शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

विद्याभास्कर एकादश 51 रनों से हारा

सोनू की तूफानी बल्लेबाजी, ईश्वरदेव मिश्र एकादश फाइनल में

वाराणसी(दिल इंडिया)। मैन ऑफ द मैच सोनू के तूफानी अर्धशतक (61 रन, 23 गेंद, 8 चैके व दो छक्के) की मदद से विद्याभास्कर एकादश को 51 रनों से हराकर ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 33 वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम में पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र का एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। सोनू के अलावा अमित दत्ता ने 37, दीपक बिंद और विकास गौड़ ने 22-22 रन व अमित मिश्रा और काशीनाथ ने 20-20 रनों का योगदान किया। अभिषेक और विनय को दो-दो और सुभाष व ओपी सिंह को एक-एक कामयाबी हाथ लगी।

जवाब में 201 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरी विद्याभास्कर एकादश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन ही जुटा सकी। सलामी बल्लेबाज ने 46 और सुनील शुक्ला ने 22 रन बनाए। कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 3, दीपक बिन्द ने दो विकेट झटके। रवि, विकास और बबलू को एक-एक विकेट मिला। आरपी गुप्ता  और राजेश पटेल ने अम्पायरिंग और अनिल गुप्ता ने स्कोरिंग की। शनिवार को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पराड़कर एकादश का सामना हृदय प्रकाश एकादश से होगा। मैंच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा। 

Sonu's stormy batting, Ishwardev Mishra in XI

Varanasi (Dil India). Man of the match Sonu's stormy half-century (61 runs, 23 balls, 8 balls and two sixes) helped Vidyabhaskar XI by 51 runs to enter the final of 33rd Kanishka Dev Goravala Smriti Media Cricket.

Ishwardev Mishra's XI scored 200 for 7 in 20 overs, playing first at Sigra Stadium on Friday in a competition organized under the aegis of Varanasi Press Club, run by Kashi Journalists Association. Apart from Sonu, Amit Dutta contributed 37, Deepak Bind and Vikas Gaur scored 22-22 runs and Amit Mishra and Kashinath contributed 20-20 runs. Abhishek and Vinay got two each and Subhash and OP Singh got success each.

In response, the Vidyabhaskar XI team, with a winning target of 201 runs, could manage 149 runs for eight wickets in 20 overs. The opener scored 46 and Sunil Shukla scored 22 runs. Captain Purushottam Chaturvedi took 3, Deepak Bind took two wickets. Ravi, Vikas and Bablu got one wicket each. RP Gupta and Rajesh Patel umpiring and Anil Gupta scoring. On Saturday, in the second semi-final of the competition, the XI will face Hriday Prakash XI. The match will be played from 9:30 am.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...