पार्षदों का बीमा कराये जाने की उठी मांग
वाराणसी (दिल इंडिया)। 07 जनवरी को शहीद उद्यान नगर निगम पार्क में सराय गोवेर्धन के तीन बार के लोकप्रिय पार्षद स्वर्गीय संजय सिंह डॉक्टर की आकस्मिक निधन पर एक श्रदांजलि सभा का आयोजन नगर निगम के समस्त पार्षददल की ओर से किया गया। अध्यक्षता महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। इस मौके पर सभी ने संजय सिंह को श्रीद्धांजली कर उनके द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि संजय सिंह मेरे परिवार के एक सदस्य की तरह थे मेरे साथ मेरा साया बन कर साथ चलते थे। मैं आज इस हालात में नहीं हूं कि कुछ कह सकू। हम सब को इतनी जल्दी छोड़ कर वो चले जायेंगे, यकीन नही हो रहा है। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं डॉ0 संजय सिंह के परिवार के साथ तन मन धन से खड़ा रहूंगा । मेयर मृदुला जायसवाल ने भी भावुकता के साथ अपनी बातों को रखा। सभा में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र, अजय राय, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, पूर्व विधायक नरसिंह दास, उपसभापति सीताराम केशरी, कमल पटेल, विजय शंकर पाण्डेय, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, प्रोफेसर सतीश राय, राजेश्वरपटेल, बिज्जी महाराज, वीरेंद्र कपूर, अभिषेक नारायण सिंह, आनन्द मिश्रा, आनन्द सिंह रिंकू, राधवेंद्र चौबे, डब्लू राय, प्रोफेसर प्रवेश भारद्वाज, शिवजी सिंह, आशीष सिंह विक्की, मनीष चौबे, अफरोज अंसारी, फ़साहत हुसेन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, हरीश मिश्रा, हाजी ओकास अंसारी, आशीष केशरी, अमित पाठक के साथ सभी दलों के वर्तमान पार्षद निर्दल पार्षद गण अधिकारी गण कर्मचारी गण पूर्व पार्षद गण शम्भूनाथ बाटुल, विजय जायसवाल, गिरीश श्रीवास्तव, इरसाद अहमद, व सेकड़ो साथी उपस्थित रहे संचालन कर रहे शंकर विसनानी ने महापौर के समक्ष दो प्रमुख मांग प्रस्तुत किया की पार्षद अपनी जान की परवाह किये वगैर हमेशा जनसमस्याओं के लिए जूझते रहे है, वर्तमान समय कोविड 19 हो या अन्य कोई समस्या हो लिहाजा सभी पार्षदों के 10 लाख रुपये का मेडिकल बीमा हो व डॉक्टर संजय सिंह के आवास जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाय। जिसका उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठा कर समर्थन किया महापौर जी ने सदन में प्रस्ताव लाने को कहा और पूर्ण करने का वादा किया। अंत मे सभी ने 2 मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें