गुरुवार, 7 जनवरी 2021

महामारी बचाव का नियम तोड़ना पड़ रहा भारी

माक्स न पहनने वाले 528 का हुआ चालान

वाराणसी(दिल इंडिया)। जनपद वाराणसी में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों, कालाबाजारी करने वालों दुकानदारों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए 06 जनवरी को विभिन्न थानों में कार्यवाही करते हुए 14 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया व बिना मास्क धारण किये कुल 528 व्यक्तियों से रु0-25,400/- जुर्माना जमा कराया गया। 

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 748 वाहनों का चालान, 10 वाहनों को सीज तथा 207 वाहनों से  रु0-1,81,200/- समन शुल्क वसूल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...