गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

12 बजते ही बज उठेंगे चर्चेज़ के घंटे



नववर्ष के स्वागत को शहर तैयार, गिरजाघरो में होगी आराधना

वाराणसी (दिल इंडिया)। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए आज ( 31 दिसम्बर) की रात्रि महागिरजा समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया जाएगा। घड़ी की सुई जैसे ही 12 बजे का निशान बनायेगी फिज़ा में गूंजेगा... हैप्पी न्यू ईयर। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार हैं। इस दौरान केक काटे जायेंगे और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठेगी।

नववर्ष के पहले दिन हुआ था यीशु का नामकरण

पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि क्रिसमस के दिन जग के राजा ईसा मसीह धरती पर जन्मे थे और नया साल का पहला दिन प्रभु यीशु मसीह के नामकरण का दिन है। प्रभु यीशु बाल रूप में धरती पर आये थे। इसलिए भी नव वर्ष का बड़ा महत्व है।

शाम से ही शुरु होगी आराधना

नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही नववर्ष की आराधना शुरु हो जयेगी। बुराईयों का प्रतीक पुतला  जलाया जायेगा। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ जहां आराधना करायेंगे तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार नववर्ष के स्वागत में आराधना करेंगे। सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा आराधना करायेंगे। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया में भी नववर्ष की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। रात 12 बजते ही चर्चेज़ के घंटे बज उठेगें। मसीही घरो व कालोनियों में एक साथ फिज़ा में गूंजेगा हैप्पी न्यू ईयर...।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...