शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

भारत विकास परिषद काशी प्रांत जाने क्या करने जा रहा

वाराणसी शाखा में मनेगा बालिका सप्ताह

वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की “वाराणसी शाखा”  द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए नव वर्ष 2021 में नई पहल की गई, 16 जनवरी से 21 जनवरी  तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के विकास एवं स्वास्थ्य के लिए ( एनीमिया मुक्ति के लिए) कार्य करना एवं लोगों को प्रेरित करना है। शाखा की महिला संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने बताया कि 17  जनवरी से 21 जनवरी तक के कार्यक्रम चलेगा। इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस क्रम में प्रथम दिन 17 जनवरी को 10 से 18 वर्ष की बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया जायेगा। द्वितीय दिन 18 जनवरी को, लोहे की कढ़ाई तथा गुड़ चना एवं उपयोगी स्टेशनरी का वितरण किया जायेगा। तृतीय दिन 19 जनवरी को, बच्चियों से नृत्य नाटिका, प्रहसन व व्याख्यान होगा। जिसका विषय रहेगा, संस्कारित बेटियां महकता घर आँगन, राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षित  कन्या है वरदान। 20 जनवरी को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जायेगा। तो पांचवें दिन 21 जनवरी को शाखा के सप्ताह समापन दिवस को संस्कार शाला के रूप में मनाया जाएगा।

            

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...