शनिवार, 2 जनवरी 2021

बनारस के जिलाधिकारी ने किया मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन





पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं बल्कि बड़ी क्रिएटिविटी भी: शर्मा

वाराणसी (दिल इंडिया)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33 वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि खेल स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या के तनाव को दूर करने का साधन भी है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुजरा हुआ साल कोरोना के कारण बहुत ही कष्टकारी रहा। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विगत बुरे समय की स्मृतियों को भूलकर खुशियों का और तनाव को दूर करने का एक कारण आपने खेल के रूप में ढ़ूंढ़ा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं होती है बल्कि बहुत बड़ी क्रिएटिविटी होती है। विचारों को एक आकार देकर लिखने की जो कला है वो सबमें नहीं होती है और क्रिएटिविटी के लिए जरूरी है कि दिमाग बिल्कुल तनाव मुक्त रहे। कोरोना के कारण बहुत से पत्रकार बन्धु व उनके परिवार के लोग भी कष्ट सहे और नुकसान उठाये वे लोग भी यहां आयें और तनावमुक्त वातावरण में सभी मिल-जुलकर जीवन की गाड़ी को पटरी पर लायें।

        जिलाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नया साल आपके और आपके परिवारजनों के लिए अच्छा गुजरे, अच्छे अच्छे कार्य काशी में हों और उसकी जानकारी जनता तक पहुंचायें।अपनी लेखनी के माध्यम से काशी की पत्रकारिता को नयी ऊंचाइयों तक ले जायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...