शनिवार, 2 जनवरी 2021

बनारसियों ने नये साल के पहले रोज़ की खूब मस्ती

वी विश यू ए हैप्पी न्यू ईयर...

वाराणसी(दिल इंडिया)। कोरोना महामारी और अन्य यादों के साथ 2020 बीत चुका है। 2021का देश दुनिया के तमाम लोगों से इतर बनारसियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। नये साल के पहली सुबह चर्चेज से लेकर धर्म की नगरी काशी के देवालयों तक में लोगों का मजमा नज़र आया। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ की अगुवाई में  फादर विजय शांतिराज ने आराधना करायी तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा ने नववर्ष पर आराधना करायी और लोगों की भलाई व पेरोपकार के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च में भी नववर्ष पर प्रभु यीशु का धन्यवाद दिया। चर्चेज़ में गीत, वी विश यूं ए हैप्पी न्यू ईयर... गूंज उठा।

उधर साल का पहला जुमा भी था इसलिए मसिजद में नमाज़ियों से भरी हुई थी। सभी ने कोरोना से छुटकारे की जहाँ दुआएं मांगी वहीं मंदि‍रों में प्रार्थना के साथ ही गंगा घाट पर भी कोरोना काल के बाद पहली बार देखने लायक भीड़ उमड़ी।सारनाथ स्‍थि‍त पुरातत्विक महत्व के बौद्ध मंदिरों में भी पिकनिक मानाने वालों का जमावड़ा लगा रहा। बाबा विश्वनाथ, काल भैरव, संकटमोचन, बड़ा गणेश, दुर्गाकुंड, बटुक भैरव, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर सहित समस्त देवालयों में बनारस और आस पास के श्रद्धालुओं का हुजुम नव वर्ष की तमाम मनोकामना लिए पहुँचा हुआ था। इस दौरान बनारसी कोरोना से बेख़ौफ़ दिखाई दिए और गंगा घाट और गंगा के उस पार मस्ती में डूबे नज़र आये। वाराणसी और आस पास के जनपदों के लोग नव वर्ष का सेलीब्रेशन करने वाराणसी के गंगा तट पर पहुंचे हुए थे। राजघाट से दशाश्वमेध घाट और वहां से अस्सी घाट तक सैलानियों की कतार दिखाई दे रही थी। गंगा में नाव भी खूब चल रही थी। इसके अलावा गंगा उसपार रेती पर पिकनिक मानाने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था। भीड़ इतनी ही थी की कई बार जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी।  इसके अलावा लोग सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में भी नए साल का जश्न मानाने के लिए पहुँच रहे थे। लोगों ने नए वर्ष की मस्ती में कोरोना गाइडलाइन्स की सारनाथ में जमकर धज्जियां उड़ाई और पुरातत्विक खंडहर परिसर में पिकनिक मानाने पहुंचे। कुछ समय के लिए यहां भी जाम की स्थिति रही। यहां पहुंचे लोगों ने दुर्व्‍यवस्‍थाओं को लेकर अपनी शि‍कायत भी दर्ज करायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...