शनिवार, 23 जनवरी 2021

संस्कारशाला में हुआ सम्मान



भारत विकास पारिषद के बालिका सप्ताह का हुआ समापन

वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा की ओर से बालिका सप्ताह के पांचवां दिन संस्कारशाला के रूप में मनाया गया। इसमें बच्चियों को आत्मरक्षा के जहाँ गुर सिखाए गये, वही दूसरी ओर एनीमिया के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इस दौरान आयोजनो में हिस्सा लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

 दरअसल भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए नव वर्ष 2021 में नई पहल की गई थी, जिसमें 16 जनवरी से 21 जनवरी  तक “राष्ट्रीय बालिका सप्ताह “मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के विकास एवं स्वास्थ्य के लिए ( एनीमिया मुक्ति के लिए) कार्य करना एवं लोगो को प्रेरित करना था।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...