शनिवार, 9 जनवरी 2021

जानिये कौन है दुनिया का सबसे अमीर

Which Amir left this rich

New York (Himanshu Rai / Dil India). The chief and billionaire Elon Musk of the legendary electric car maker Tesla has now become the world's richest man. He has achieved this feat, leaving behind Jeff Bezos, owner of e-commerce website Amazon. According to a Bloomberg report, Elon Musk's total assets are currently estimated at $ 188.5 billion (about Rs 14 lakh crore), which is $ 1.5 billion more than Jeff Bezos. Elon Musk has also benefited from the huge increase in Tesla's share prices and has become the world's richest man at a rapid pace.

Alan got ahead like this

South African-born Elon Musk had total assets of $ 188.5 billion at 10:15 in the morning, surpassing Amazon's Chief Jeff Bezos by $ 1.5 billion at this time. Let us know that Bezos had occupied the number one position since October 2017.

Bill Gates ruled the number one position for a long time but in the last few years he has lost this special position. Elon Musk is also CEO of Space X, and thus gives a direct fight in the field to Jeff Bezos, who owns a company called Blue Origin LLC.

किस अमीर को पीछे छोड़ा इस अमीर ने

न्यूयॉर्क(हिमांशु राय/दिल इंडिया)। शानदार इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चीफ और अरबपति एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के मालिक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय एलन मस्क की पूरी संपत्ति 188.5 बिलियन डॉलर लगभग 14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है जो कि जेफ बेजोस से 1.5 बिलियन डॉलर ज्यादा है। Tesla के शेयर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्तरी का फायदा एलन मस्क को भी मिला है और वह काफी तेजी से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं।

इस तरह आगे निकल गए एलन

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क की सुबह 10:15 मिनट पर कुल संपत्ति 188.5 बिलियन डॉलर थी, और इस समय वह अमेजन के चीफ जेफ बेजोस से 1.5 अरब डॉलर आगे निकल गए थे। बता दें कि बेजोस ने नंबर वन की पोजिशन पर अक्टूबर 2017 से ही अपना कब्जा जमाया हुआ था।

एक लंबे समय तक नंबर वन की पोजिशन पर बिल गेट्स का राज था लेकिन पिछले कुछ सालों में वह अपना यह खास स्थान खो चुके हैं। एलन मस्क स्पेस एक्स के भी सीईओ हैं, और इस तरह वह इस क्षेत्र में जेफ बेजोस को सीधी टक्कर देते हैं जो कि ब्लू ऑरिजिन एलएलसी नाम की कंपनी के मालिक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...