भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: आचार्य प्रमोद कुमार जैन
वाराणसी (दिल इंडिया)। श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणासी संभाग द्वारा कैथी स्थित चंद्रावती गांव में आयोजित श्री 1008 चंद्र प्रभु जन्मोत्सवः के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविधालय के निर्देशक आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणसी संभाग द्वारा काशी के विभूतियों को जैन रत्न से नवाजा गया। जैन दर्शन के रास्ट्रीय स्तर के विद्धवान प्रोफसर कमलेश कुमार जैन, प्रोफ़ेसर अशोक कुमार जैन, प्रोफ़ेसर फूल चंद प्रेमी, प्रोफ़ेसर प्रदुम्भ शाह, डॉ निर्मला जैन, श्री ऋषभ चंद जैन, डॉ अमित जैन, डॉ इंदु जैन स्रुषी पंखुरी जैन को जैन रत्न सम्मानं से नवाजा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कैण्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आज चंद्र प्रभू भगवान के जन्मोत्सवः में शामिल हो कर और विद्ववानों का सानिध्य पा कर स्वयं को अत्यंत गर्वान्वित महसूस कर रहे है । आज संपूर्ण विस्व को अहिंसा परमो धर्म को अपनाने की जरुरत है । मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने स्रुषी पंखुरी जैन के संघर्ष पर उसको आशिर्वाद देते हुए कहा कि 65% विकलांगता के बाउजूद काशी हिंदू विस्वविद्यालय जैसे संसथान की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मान्नित दो दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट को सम्माँनित करते हुए उनको अत्यन्त प्रसन्ता हो रही है।इस तरह की प्रतिभाए काशी और भारत का नाम रोशन करेगी।इस संदर्भ में ज्ञात है कि रिषर्च स्कोलर स्रुषी पंखुरी जैन अपनी पढ़ाई के साथ साथ जरुरत मंद को मुफ्त शिक्षा भी दे रही है । इस अवसर पर नगर के कर्मठ चेस्ट रोग स्पेस्लिस्ट डॉ कुमार उत्सव सामरिया द्वारा 500 कॅरोना मरीजो को ढीक करने के कारण कॅरोना योद्धा के रूप में जैन रत्न सम्मानं से विभूषित किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यछ डॉ के के जैन संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यछता करते हुए बताया कि महासमिति सेवा,सद्भावना ,और समंवय को ध्यान में रखती हुई भगवन के जन्मोत्सवः को सेवा दिवस के रूप में मनाती है।संपूर्ण कार्यकर्म का कुशल संचालन सामिति के महामंत्री श्री राकेश जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चंद्रावती गाँव वालों को प्रसाद वितरण और कम्बल भी किया गया। धन्यवाद् ज्ञापन सामिति के उपाध्यछ श्री विजय कुमार जैन,श्री प्रदीप चंद जैन द्वारा दिया गया। विनोद कुमार जैन,प्रमोद कुमार बागरा,पंडित मनीष जैन,प्रतिक जैन,आशा जैन द्वारा पूजन व्यवस्था कुशलता पूर्वक सम्पन कराई गई। अतिथ्यो को प्रतिक चिन्ह कार्यक्रम संयोजक चार्टेड अकाउंटेंट विनय जैन और डॉ के के जैन और राकेश जैन द्वारा प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें