गुरुवार, 7 जनवरी 2021

जीत के साथ पराड़कर एकादश का सेमीफाइनल में प्रवेश

ईश्वरदेव मिश्र एकादश का सामना विद्याभास्कर से कल

 मैंन आफ द मैच दीनबन्धु राय की मारक गेंदबाजी

वाराणसी(दिल इंडिया)। अंतिम लीग मुकाबले में 136 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए पराड़कर एकादश ने 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को यहां पहले सेमीफाइनल में ईश्वरदेव मिश्र एकादश का सामना विद्याभास्कर एकादश से होगा।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में गुरूवार को पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाए। राजेन्द्र यादव ने 51, अनिल कुशवाहा ने 54 और संतोष ने 18 रनों का योगदान किया। रोहित चतुर्वेदी को 2 और धरमपाल यादव


को एक विकेट मिला।

जवाब में मैंन आफ द मैच दीनबन्धु राय की मारक गेंदबाजी (4-12) के आगे गर्दे एकादश की टीम 10वें ओवर में 28 रनों पर ही ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंाकड़ा नहीं छू सका। सागर और प्रशांत मोहन ने दो-दो विकेट झटके। मनोहर लाल और राजेश पटेल ने अम्पायरिंग और अनिल यादव ने स्कोरिंग की। शुक्रवार को यहां पहला सेमीफाइनल पूर्वाह्न 9ः30 बजे से ईश्वरदेव मिश्र एकादश बनाम विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...