गुरुवार, 7 जनवरी 2021

अमेरिका में संसद में हिंसा

महिला की मौत, वाशिंगटन में कर्फ्यू

वाराणसी(दिल इंडिया)। अमेरिका से बड़ी खबर है। अमेरिकी संसद के भीतर दंगाई न सिर्फ घुस गये बाल्कि ट्रंप समर्थक इन उपद्रवियों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। स्पीकर की चेयर से एक दंगाई ने ट्रंप की जीत का ऐलान तक कर दिया। संसद के भीतर फायरिंग की भी आवाजें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक महिला की मौत भी हो गई है। यह एक अविश्वसनीय तख्तापलट की कोशिश है। सेना बुलाए जाने के आसार हैं। ट्रंप ने आखिरकार अपनी महत्वाकांक्षा में इतना बड़ा कांड कर दिया।

अंततः वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाइडेन को रोकने के लिए ट्रंप कुछ भी करने पर आमादा हैं। कैपिटल बिल्डिंग के भीतर दंगाइ घुस चुके है। बिल्डिंग के भीतर जनप्रतिनिधि फंसे हुए है। नेशनल गार्ड बुला लिए गए। भीतर भयानक तोड़फोड़ का माहौल है। दुनिया के सबसे पूराने लोकतंत्र मे इस दिन की कल्पना शायद कभी भी किसी ने नहीं की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...