मंगलवार, 12 जनवरी 2021

अधिवक्ता परिषद ने गाजीपुर में मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया स्वामी जी को याद 


वाराणसी (दिल इंडिया)। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश गाजीपुर इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता बंधु एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्री अमित देव के गीत से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के कार्यालय प्रमुख दीना नाथ, गाजीपुर के जिला प्रचारक सुशील, नगर प्रचारक आलोक, जौनपुर विभाग के सह विभाग कार्यवाह आनंद एवं विद्यार्थी परिषद  के जिला संगठन मंत्री  अमित देव की मैाजूदगी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह थे। वक्ता के रूप में सह विभाग कार्यवाह आनंद ने विवेकानंद के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि विवेकानंद जी एवं उनके पिताजी के बीच में विपरीत ध्रुव जैसा संबंध था इनके पिता पाश्चात्य शैली के तथा स्वामी विवेकानंद जी अपनी संस्कृति से लगाव रखने वाले व्यक्ति थे। प्रांत कार्यालय प्रमुख दीनानाथ ने कहा की स्वामी जी चरित्र के बहुत ऊंचे थे भगिनी निवेदिता के प्रणय निवेदन को स्वामी जी ने  दृढ़ता से इंकार कर दिया, बाद में भगिनी निवेदिता स्वामी जी की परम भक्त बन गई उनके विचारों का प्रचार-प्रसार किया। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह ने भी विस्तार से स्वामी जी के बारे में बताया। अधिवक्ता परिषद  के अध्यक्ष कृपा शंकर राय ने भी स्वामी जी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शंकर तिवारी एवं पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह की भी गौरवमई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिषद के सदस्य शशि ज्योति पांडे, होशिल कुमार राय, रामनरेश राय, अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश बिंद, संतोष प्रधान, सुश्री वंदना राय, प्रभु नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह बब्बू,  अभय कुमार तिवारी, हर्षित आदि लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...