गुरुवार, 28 जनवरी 2021

मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस

हिंदुस्तान का नागरिक होना गर्व की बात:नोमान हसन

वाराणसी(दिल झाडया)। हमें गर्व है के हम भारत जैसे मुल्क के शहरी और बाशिंदे हैं। ये अज़ीम मुल्क दुनिया  का सबसे ख़ूबसूरत तहज़ीब का मुल्क है। यहाँ की मिट्टी में प्यार,अपनापन , देशभक्ति, भाईचारा का समावेश है । ये देश दुनिया और समाज को हमेशा एक ख़ास संदेश देता है। वेशभूषा,भाषा, सम्प्रदाय,मत , रीति रिवाज अलग होते हुए भी यहाँ के नागरिकों में जो सद्भाव और एक दूसरे के धर्मों के प्रति असर भाव मिलता है वो असाधारण और अनुकरणीय है। ऐसी मिसाल विरले ही मिलती है । ये बातें मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर निदेशक नोमान हसन ने गणमान्य नागरीकों अध्यापक और अध्यापिकाओं के बीच कहा। इस अवसर पर अबुज़र सिद्दीक़ी,समरीन, कविता,सदफ अकील, ने अपने विचार रखे। अध्यापक अध्यापिकाओं ने देश भक्ति  से ओतप्रोत गीत और ग़ज़ल प्रस्तुत कर श्रोताओं से ख़ूब वाहवाही लूटी। स्कूल में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के न होने से अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नही हुये किन्तु टीचर्स के प्रस्तुति से यौमे जमहुरियह में चार चाँद लग गया इस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन प्रिया एवं नाज़ ने किया प्रिन्सिपल सानिया फ़ातिमा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि मदर हलीमा फ़ाउंडेशन में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में सत्र 2021-22 हेतु आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं जिसकी अंतिम ति




थि  15 फ़रवरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...