शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए मो. कलीम नहीं रहें

 जुमे बाद होंगे सुपर्दे-खाक

वाराणसी(दिल इंडिया)। मंडलायुक्त वाराणसी के पूर्व पीए व चौहट्टालाल खाँ के प्रतिष्ठित नागरिक हाजी मोहम्मद कलीम का आज उनके आवास पर इंतेकाल हो गया। वो अपने पीछे बीबी बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी उम्र तकरीबन 67 वर्ष थी। उनके इंतेकाल की खबर जैसे ही उनके दोस्तों, अज़ीजो और रिश्ते-नातेदारों तक पुहंची लोगों का हुजूम उनके दौलतखाने पर जुट गया। इस दौरान ऐलान किया गया हैं कि मरहूम हाजी मो. कलीम को जुमे की नमाज़ के बाद सरेया स्थित आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दें-खाक किया जायेगा।

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...