रविवार, 31 जनवरी 2021

विनोद बागी अध्यक्ष,भारतेन्दु तिवारी उपजा के जिला महामंत्री

उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव 

वाराणसी(दिल इंडिया)। उपजा वाराणसी इकाई का द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति के साथ राविवार को सम्पन्न हुआ। शिवपुर स्थित उपजा कार्यालय पर सम्पन्न हुए चनाव में उपजा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनोद कुमार बागी जी नें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आज उपजा वाराणसी इकाई के सभी सदस्यगणों नें चुनाव में समय से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।जिससे संगठन को बहुत मजबूती मिली है।हम सभी सदस्यगणों से उम्मीद करते है कि आप सभी लोग हमेशा ऐसे ही संगठन के हर कार्यक्रम में आकर मजबूती प्रदान करते रहेंगे।आज भारी संख्या में उपजा के सभी सदस्यगणों को देखकर मुझे बहुत खुसी है।वही उपजा के नवनिर्वाचित जिला महामंत्री श्री भारतेन्दु तिवारी नें कहा कि हमें उपजा वाराणसी इकाई को और मजबूत करना है।इसके लिए हम दिनरात मेहनत करते रहेंगे।आज सर्वसम्मति के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ है।इसके लिए हम उपजा के सभी सदस्यगणों का हार्दिक आभार ब्यक्त करता हूं।आज के चुनाव में नवनिर्वाचित हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यगणों में जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार बागी(युग सत्य)जिला महामंत्री श्री भारतेन्दु तिवारी(बिन्दु प्रकाश)जिला उपाध्यक्ष श्री सुधीर दुबे,श्री माया शंकर दुबे(अमर उजाला)श्री अनिल जायसवाल(बिन्दु प्रकाश) सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय(अमर उजाला)जिला मीडिया प्रभारी श्री अजीत नारायण सिंह(हिन्द भाष्कर)जिला-संगठन मंत्री मनीष चतुर्वेदी जिला-मंत्री पद पर श्री अनिल पाठक,श्री अजय चौबे,श्री जितेंद्र प्रताप सिंह,श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व कार्यकारिणी सदस्य पद पर श्री ज्ञान प्रकाश सिंह,श्री उत्पल मुखर्जी,सुवेश कुमार सिंह,श्री पवन तुलस्यान, संजय तिवारी,मनोज गिरी,श्री जवाहर जायसवाल,श्री रमेश कुमार,श्री संजय शर्मा,श्री सुनील जी नवनिर्वाचित चुने गए।चुनाव के दौरान उपजा के श्री महेंद्र विश्वकर्मा,श्री आरुणि सिन्हा,श्री गौरव श्रीवास्तव,शाहनवाज खान,जमील अख्तर,रेयाज खान,बिरेन्द्र विश्वकर्मा, बच्चा लाल,आनन्द मिश्रा,शिवम चतुर्वेदी,सोनू जी सहित उपजा के सभी सदस्यों नें अपनें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री विनोद बागी जी को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री भारतेन्दु तिवारी नें किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...