शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

बिहार में बसपा को लगा बड़ा झटका

विधायक ज़मा खाँ बसपा छोड़ टीम नीतिश में शामिल

भभुआ (खालिद अनवर/दिल इंडिया)। बसपा चैनपुर के विधायक ज़मा खां बसपा छोड़ कर टीम नीतिश का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता भी अपने समर्थकों के साथ जनता दल युनाइटेड के अगुवा नीतिश कुमार के समक्ष लेली। ज़मा खां के बसपा छोड़ने की अटकले काफी दिनो से चल रही थी। सूत्र यह भी बता रहे थे कि शामिल होने के साथ ही ज़मा खाँ को कोई बड़ा पद भी मिल सकता है। संभव है कि जल्द ही इसकी भी घोषणा जल्द होगी। 

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

Ye to rajniti me hota hi hai

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...