मंगलवार, 5 जनवरी 2021

कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट

हृदय प्रकाश एकादश की जीत में देवेंद्र ने दिखाया दम

लगातार दूसरी हार से लालजी एकादश की चुनौती खत्म

वाराणसी(दिल इंडिया)। देवेन्द्र सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन (48 रन, आठ रन देकर 2 विकेट) की मदद से हृदय प्रकाश एकादश ने लालजी एकादश को 57 रनों से परास्त कर 33वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में पूरे दो अंक अर्जित किए। लगातार दूसरी हार के साथ ही लालजी एकादश की प्रतियोगिता में चुनौती खत्म हो गई।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सिगरा स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में टाॅस जीतकर पहले खेलते हुये हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाए। देवेन्द्र ने 44 गेंदों पर तीन चैके की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। शंकर चतुर्वेदी ने तीन चैके की मदद से 28, सतेन्द्र यादव ने 19 व विभांशु ने 16 रनों का योगदान दिया। रविकर, नरेन्द्र व आशीष को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। 

जवाब में विपक्ष की सधी व सटीक गेंदबाजी के आगे लालजी एकादश की टीम 14वें ओवर में 87 रनों पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज अमिश्र मिश्र ने 12 व रविकर दुबे ने 15 रनों का योगदान किया। देवेन्द्र, शंकर और पंकज को दो-दो विकेट मिले। जबकि विभांशु, सतेन्द्र व संदीप को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। राजेश पटेल और मनोहर लाल ने अम्पायरिंग और अनिल यादव ने स्कोरिंग की। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डा॰ एन॰पी॰ सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...