शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

जाने इज्तेमा में क्या बताया गया

कैसे करेंगे मोआशरे की इस्लाह


वाराणसी(दिल इंडिया)। दावते इस्लामी की ओर से मसिजद अली रज़ा में एक नूरानी इज्तेमा का आयोजन जुमे की रात किया गया। इस इज्तेमा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस्लामी भाईयों ने भी न सिर्फ शिरकत की बाल्कि उन्होंने सीखा कि किस तरह से वो अपना और अपने मोआशरे की इस्लाह कर सकते हैं। कैसे इस्लाम के दायरे में रहते हुए हम दुनियावी काम के साथ ही पांच वक्त की नमाज़ की पाबंदी करें और किस तरह लोगों को नमाज़ और दीगर इबारतों की दावत दें। इस दौरान डा. साजिद ने कहा कि अपनी जिन्दगी को अगर सवारना चाहते हो तो इस्लाम के सीधे सच्चे रास्ते पर लौट आओ। यह आयोजन नबी पर सलाम और मुल्क में अमन व मिल्लत की दुआये मांगी मई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...