मंगलवार, 12 जनवरी 2021

कौन कहता है कि ईमानदारी नहीं रही

समाज का एक सच्चा व नेक क़िरदार

मोटी रकम पर भी नहीं फिसला ईमान

वाराणसी(दिल इंडिया) अज़ीम नगर, बजरडीहा, वाराणसी निवासी इम्तियाज़ अहमद ने अपनी ईमानदारी की एक बेजोड़ मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बेटे को इम्तियाज़ ने सुंदरपुर स्थित बैंक भेजकर अपने अकाउंट से पैसे निकलवाया था। बैंक के स्टाफ़ ने भूलवश 20,000/- (बीस हज़ार रुपए) उन्हे ज्य़ादा दे दिए। शनिवार-इतवार बैंक बंद था। सोमवार को बैंक जाकर पूरी ईमानदारी से बैंक मैनेजर को बीस हज़ार रुपए वापस कर दिए। बैंक मैनेजर ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते कहा कि आप जैसे लोग समाज में एक आदर्श हैं। हम सब को ऐसे क़िरदार के व्यक्ति से सबक लेना चाहिए और ज़िंदगी में ऐसे ही मिसाल क़ायम करने की कोशिश करनी चाहिए। ग़ौरतलब है कि इम्तियाज़ अहमद बजरडीहा तहज़ीब-ओ-अमन कमेटी के अज़ीम नगर मुहल्ले से चुने हुए सदस्य हैं। उनकी ईमानदारी की चर्चा आम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...