शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

टीकाकरण से किसी को कोई परेशानी नहीं: डा. राम विलास दुबे


पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य को कोरोना का टीका लगाया गया

वाराणसी (दिल इंडिया)। पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य, वाराणसी मंडल, डा. राम विलास दुबे को कोरोना का टीका लगाया गया। डा. दुबे का टीकाकरण पूरी तरह सफल रहा। डा. रामविलास दुबे ने मीडिया को बताया कि उनका टीकाकरण पूरी तरह सफल रहा। उन्होने कहा कि मैं बिलकुल सामान्य हूं, टीका जीवन रक्षक है। उन्होने देश दुनिया के लोगों से अपील किया कि वो टीका लगवाये। टीकाकरण से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है बल्कि टीका जिन्दगी बचाने के लिए लगाया जा जहा है ताकि किसी को फिर कोरोना महामारी न झेलना पड़े। डा. दुबे ने कहा कि पहले पोलियों टीकाकरण के दौरान भी हो हल्ला, विरोध प्रदर्शन होता था मगर आज पोलियो टीकाकरण की देन है पोलियो मुक्त है हमारा देश भारत।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...